मध्य प्रदेश : गैस बॉटलिंग प्लांट के गैस टैंक में गिरने से दो मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश : गैस बॉटलिंग प्लांट के गैस टैंक में गिरने से दो मजदूरों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 14, 2021 / 09:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

उज्जैन (मध्य प्रदेश), 14 अक्टूबर (भाषा) जिले की घटिया तहसील स्थित ग्राम नज़रपुर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) के गैस बॉटलिंग प्लांट में सफाई के दौरान बृहस्पतिवार शाम को दो मजदूर अचानक एलपीजी गैस टैंक के अंदर गिर गये, जिससे दोनों की मौत हो गई।

घटिया के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) आर. के. राय ने बताया, ‘‘आईओसीएल के गैस बॉटलिंग प्लांट में सफाई के दौरान दो मजदूर राजेंद्र सिंह (30) एवं लखन सिंह (27) अचानक गैस टैंक में गिर गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।’’

उन्होंने कहा कि इस टैंक में घरेलू गैस (एलपीजी) था।

रॉय ने बताया कि टैंक से एलपीजी गैस निकाली जा रही है और टैंक खाली होने के बाद ही उनके शव बाहर निकाले जा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जाँच की जा रही है। इस संबंध में लापरवाही का मामला दर्ज किया जाएगा।

भाषा सं रावत अर्पणा

अर्पणा