Radhika khera Allegations: ‘बहन की इज्जत से बढ़कर कौन सा मोह आड़े आ रहा है?’ राधिका खेड़ा मामले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का प्रियंका गांधी से सवाल

Radhika khera Allegations: 'बहन की इज्जत से बढ़कर कौन सा मोह आड़े आ रहा है?' राधिका खेड़ा मामले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का प्रियंका गांधी से सवाल

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 11:26 AM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 11:26 AM IST

रायपुर: Radhika khera Allegations लोकसभा चुनाव 2024 की सियासी सरगर्मी के बीच छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे में घमासान हुआ है। प्रदेश की सत्ता से विदाई होने के बाद से बिखरी कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। भूपेश बघेल पर आरोपों की झड़ी लगने के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस सोशल मीडिया की नेशनल कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने सुशील आनंद शुक्ला पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद से भाजपा ही नहीं कांग्रेस नेता भी पार्टी हाईकमान पर हमलावर हैं। राधिका खेड़ा के आरोपों को लेकर अब डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रियंका गांधी पर करारा प्रहार किया है।

Read More: Highway Collapse News: देखते ही देखते ढह गया हाइवे.. 36 लोगों की दर्दनाक मौत, इस देश में पसरा मातम..

Radhika khera Allegations डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजीव भवन में ही बेटियां सुरक्षित नहीं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अपने सम्मान के लिए उन्हें पार्टी के भीतर ही लड़ना पड़ रहा है। कांग्रेस पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं है, यह भारत की संस्कृति नहीं है। प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आ रही हैं, उन्हें अपनी महिला नेता के लिए लड़ना चाहिए।

Read More: Karnataka Lok Sabha Election 2024: इस कांग्रेस विधायक ने मतदाताओं को दी खुली धमकी, कहा- ‘वोट नहीं दिया तो काट देंगे बिजली’

वहीं, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने X अकाउंट पर लिखा है कि “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का नारा लगाने वाली प्रियंका गांधी का माता कौशल्या के धाम छत्तीसगढ़ में स्वागत है। आपको यहां सबसे पहले अपनी ही पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता बहन राधिका खेड़ा के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए। वो रो-रो कर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत कर रहीं हैं, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आखिर एक बहन की इज्जत से बढ़कर कौन सा मोह आड़े आ रहा है? न्याय और माता-बहनों के सम्मान की जुमलेबाजी यहां नहीं चलेगी, क्योंकि जनता-जनार्दन सब जान चुकी है।

 

Read More: Fired Government Employees: महिला आयोग में पदस्थ 200 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

वहीं, राधिका खेड़ा ने अपने X अकाउंट पर लिखा है कि ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह एक लड़की की इज़्ज़त से बढ़कर है। लेकिन, लड़की हूँ, “लड़ रही हूँ” “मर्यादा पुरुषोत्तम” प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में दीदी का स्वागत है।

Read More: UP Latest News: यहाँ शुरू हुई मर चुके शख्स को जिन्दा करने की कोशिश.. 2 दिनों तक गंगा में लटकाए रखी लाश.. और फिर..

क्या है विवाद

दरअसल मंगलवार को राधिका खेड़ा का पीसीसी के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ल के साथ विवाद हो गया था। इसके बाद राधिका खेड़ा रोते हुए नजर आई थी। उन्होंने इसकी शिकायत के लिए बड़े नेताओं से संपर्क भी किया लेकिन उनकी किसी से बात नहीं हुई। वायरल हुए एक वीडियों में राधिका रोते हुए कह रही थी कि पिछले 40 सालो में ऐसा व्यवहार उनके साथ नहीं हुआ। राधिका ने पार्टी छोड़ने तक की बात कह दी थी। हालांकि कांग्रेस ने इस विवाद को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया और पार्टी के भीतर की बात होने और इससे निबट लेने का दावा किया हैं। इस पूरे मसले को लेकर भाजपा ने भी कांग्रेस नेताओ पर हमले किए हैं। भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता, विधायक राजेश मूणत और गौरी शंकर श्रीवास जैसे नेताओं ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

Read More: Radhika Khera vs Sushil Anand: खुलकर सामने आई राधिका खेड़ा.. सुशील आनंद को बताया ‘दुशील’.. कका भूपेश से भी सवाल..

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो