मप्र : केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन सहित पांच उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित |

मप्र : केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन सहित पांच उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित

मप्र : केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन सहित पांच उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित

:   Modified Date:  February 20, 2024 / 08:09 PM IST, Published Date : February 20, 2024/8:09 pm IST

भोपाल, 20 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे सभी पांच उम्मीदवारों को मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। निर्वाचित होने वालों में केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और भाजपा के तीन अन्य तथा कांग्रेस का एक उम्मीदवार शामिल है।

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पांचों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया, क्योंकि नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन (20 फरवरी) तक रिक्त होने वाली पांच सीटों के लिए केवल पांच उम्मीदवार ही थे ।

अधिकारी ने बताया, ‘भाजपा के चार और कांग्रेस के एक उम्मीदवार समेत सभी पांच उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारी ने राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया ।’

भाजपा के चार उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, वाल्मीकि धाम आश्रम के प्रमुख उमेश नाथ महाराज, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर और मध्यप्रदेश भाजपा की महिला शाखा की अध्यक्ष माया नारोलिया शामिल हैं।

इनके अलावा निर्विरोध घोषित होने वाले कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार मप्र पार्टी इकाई के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह हैं।

अधिकारी ने बताया कि उमेश नाथ महाराज को छोड़कर, चार उम्मीदवारों ने रिटर्निंग ऑफिसर से अपने जीत के प्रमाण पत्र ले लिए हैं।

भाषा दिमो रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)