मप्र : नरसिंहपुर में ताप विद्युत संयंत्र में राख का ढेर गिरने से मजदूर की मौत

मप्र : नरसिंहपुर में ताप विद्युत संयंत्र में राख का ढेर गिरने से मजदूर की मौत

मप्र  : नरसिंहपुर में ताप विद्युत संयंत्र में राख का ढेर गिरने से मजदूर की मौत
Modified Date: November 29, 2025 / 07:00 pm IST
Published Date: November 29, 2025 7:00 pm IST

नरसिंहपुर, 29 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस ने बताया कि शनिवार को नरसिंहपुर जिले में एक ताप विद्युत संयंत्र में राख का ढेर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संदीप भूरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना सुबह उस समय हुई जब एक ठेकेदार जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर डोंगरगांव पुलिस थाने की सीमा के तहत नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन पावर प्रोजेक्ट के पास एक गाड़ी में राख भरवा रहा था।

उन्होंने कहा कि राख का ढेर गिरने से एक मजदूर और एक जेसीबी चालक दब गए। बचावकर्मियों ने दोनों लोगों को बाहर निकाल लिया, लेकिन मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि जेसीबी चालक बच गया, क्योंकि उसका चेहरा सतह से ऊपर था और वह सांस ले पा रहा था। उन्होंने बताया कि मरने वाले की मजदूर की उम्र करीब 30 साल थी, अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

‘ऐश डाइक’ एक बांध होता है जिसका इस्तेमाल ताप विद्युत संयंत्र बड़ी मात्रा में कोयले की राख जमा करने के लिए करते हैं। संयंत्र में बनने वाली राख का इस्तेमाल ईंटें बनाने में किया जाता है।

भाषा

सं, दिमो

रवि कांत


लेखक के बारे में