Mallikarjun On PM Modi: ‘पीएम मोदी की हरकतें ही ऐसी हैं कि लोग उनकी शक्ल तक नहीं देखना चाहते’ :खरगे

खरगे ने कहा "वह (पीएम मोदी) हमेशा कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मुझे बहुत गालियां देते हैं, लेकिन वह वे व्यक्ति हैं जो गांधी परिवार, नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक सभी को गालियां देते हैं.

  •  
  • Publish Date - November 15, 2023 / 06:29 PM IST,
    Updated On - November 15, 2023 / 06:29 PM IST

mallikarjun kharge on pm modi

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित कांग्रेस की एक चुनावी आमसभा में एआईसीसी के प्रमुख मल्लिकार्जुन प्रधानमंत्री मोदी पर करारा प्रहार किया है। उन्हों पीएम की तरफ से उन्हें गाली दिए जाने के दावे पर पलटवार भी किया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने यहाँ तक कहा दिया की उनकी शक्ल तक कोई नहीं देखना चाहता।

Singhdeo On Bhupesh Baghel: “भूपेश बघेल अभी CM, मैच जीते तो उनका नाम फिर रहेगा सबसे आगे” :टीएस सिंहदेव

खरगे ने कहा “वह (पीएम मोदी) हमेशा कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मुझे बहुत गालियां देते हैं, लेकिन वह वे व्यक्ति हैं जो गांधी परिवार, नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक सभी को गालियां देते हैं… वह कहते हैं कि वह गरीबों के लिए गालियां लेते हैं… हमारी वजह से तुम्हें क्यों गालियां मिलेंगी तुम्हारी हरकतें ही ऐसी हैं कि लोग तुम्हारी शक्ल तक नहीं देखना चाहते”