ज्ञानवापी विवाद के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने पर व्यक्ति गिरफ्तार

ज्ञानवापी विवाद के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने पर व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 21, 2022 / 10:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

उज्जैन, 21 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे के बारे में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

महाकाल पुलिस थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने कहा कि एक दुकान में काम करने वाले सैयद सूफी अली को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और शनिवार को अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के विरूद्ध परामर्श का उल्लंघन करने को लेकर आरोपी के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं मामला दर्ज किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने कहा कि पुलिस ने आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट और तस्वीरों के बारे में दिशा निर्देश जारी किए है और अधिकारियों को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार

राजकुमार