मप्र: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का माइक बंद करने पर विधायक ने पुलिसकर्मियों को धमकाया

मप्र: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का माइक बंद करने पर विधायक ने पुलिसकर्मियों को धमकाया

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 02:43 PM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 02:43 PM IST

भोपाल, चार मई (भाषा) मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने आमसभा के दौरान आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का माइक बंद करने पर कथित रूप से पुलिसकर्मी को धमकाया।

बृहस्पतिवार रात को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उपमंडल मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विवाद तब शुरू हुआ जब चौहान विदिशा लोकसभा क्षेत्र के मंडीदीप में एक सभा को संबोधित कर रहे थे कि तभी एक पुलिस अधिकारी ने माइक बंद कर दिया।

भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री चौहान को विदिशा से उम्मीदवार बनाया है, जहां सात मई को तीसरे चरण में मतदान होना है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने यह कहते हुए माइक बंद कर दिया था कि रात के 10 बज गये हैं, जो दैनिक प्रचार की समयसीमा है।

चौहान ने कुछ देर रुककर अपनी घड़ी की ओर इशारा करते हुए कहा कि समयसीमा समाप्त होने में अभी कुछ समय बाकी है। इस बीच, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने अपना आपा खो दिया और कहा कि वह भी समय का ध्यान रख रहे थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारी पर चिल्लाते हुए कहा, ”ऐसी जगह फिकवाऊंगा कि पता भी नहीं चलेगा।”

माइक बंद करने वाले पुलिसकर्मी महेंद्र सिंह ठाकुर ने विवाद पर बोलने से इनकार कर दिया।

चुनाव संबंधी मामलों के प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जेपी धनोपिया ने कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि चौहान के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चौहान ने रात 10 बजे के बाद जनसभा को संबोधित किया और भाजपा विधायक ने पुलिस अधिकारी को धमकाया और गाली दी।

कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘रात 10 बजे से दस मिनट पहले माइक बंद कर दिया गया था। अधिकारी इस तथ्य को स्वीकार कर रहे हैं। भाजपा और उसके नेता हमेशा आदर्श आचार संहिता का पालन करते हैं।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव आयोग का सम्मान नहीं करती और आदतन झूठे आरोप लगाती है।

भाषा दिमो जितेंद्र

जितेंद्र