Kanha Wildlife Viral Video: जंगल का अलार्म बजते ही निकला ‘राजा’, कान्हा टाइगर रिज़र्व से सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला नज़ारा, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
मंडला जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिजर्व से प्रकृति के अद्भुत तालमेल और रोमांच का एक वीडियो सामने आया है।
Kanha Wildlife Viral Video/ image source: IBC24
- कान्हा टाइगर रिज़र्व से प्रकृति का अद्भुत वीडियो वायरल
- हिरणों के अलार्म कॉल के बीच सुनाई दी बाघ की दहाड़
- बाघ जूनियर बजरंग (T-118) ने दर्ज कराई मौजूदगी
Kanha Wildlife Viral Video: मंडला: मंडला जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिजर्व से प्रकृति के अद्भुत तालमेल और रोमांच का एक वीडियो सामने आया है। पार्क के कान्हा जोन में पर्यटकों को न केवल बाघ के दीदार हुए। बल्कि उन्हें जंगल के वार्निंग सिस्टम को करीब से सुनने और समझने का मौका भी मिला। रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हिरणों का एक झुंड एक जगह स्थिर खड़ा है और लगातार तीखी आवाजें निकाल रहा है।
हिरणों के अलार्म कॉल के बीच सुनाई दी बाघ की दहाड़
वन्यजीव विज्ञान में इसे अलार्म कॉल कहा जाता है। जो शाकाहारी जानवर तब देते हैं जब उन्हें आसपास किसी हिंसक शिकारी की मौजूदगी का आभास होता है। तभी कुछ ही दूरी पर झाड़ियों के बीच से बाघ जूनियर बजरंग (T-118) की भारी गुर्राहट सुनाई देती हैं। बाघ की यह दहाड़ मानो जंगल के राजा की अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की एक घोषणा थी। वीडियो में नजर आ रहा बाघ जूनियर बजरंग लगभग 8 वर्ष का है। वह कान्हा की मशहूर बाघिन नीलम (T-65) और बाघ बजरंग (T-64) की संतान है। इसकी मुख्य टेरिटरी कान्हा और किसली रेंज के पर्यटन क्षेत्र में आती है।
र्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों के बीच वीडियो को खूब सराहना मिली
पर्यटकों के प्रति सामान्य व्यवहार और अक्सर दिखाई देने की वजह से यह बाघ गाइडों और पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह वीडियो केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जंगल के पारिस्थितिक तंत्र को भी दर्शाता है। यह दिखाता है कि कैसे जंगल की आवाजें आसपास की परिस्थितियों का महत्वपूर्ण संकेत देती हैं। शिकार (हिरण) और शिकारी (बाघ) के बीच का यह प्राकृतिक व्यवहार पर्यटकों के लिए किसी रोमांचक फिल्म के सीन से कम नहीं था। फिलहाल यह वीडियो सोशल पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

Facebook



