Mandla News: इस पार्टी के जिलाध्यक्ष को महिला ने सरेआम चप्पलों से पीटा, बाजार में ये काम करना पड़ गया भारी, वीडियो वायरल

Mandla News: इस पार्टी के जिलाध्यक्ष को महिला ने सरेआम चप्पलों से पीटा, बाजार में ये काम करना पड़ गया भारी, वीडियो वायरल

Mandla News: इस पार्टी के जिलाध्यक्ष को महिला ने सरेआम चप्पलों से पीटा, बाजार में ये काम करना पड़ गया भारी, वीडियो वायरल

Mandla News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 31, 2025 / 08:09 am IST
Published Date: October 31, 2025 8:09 am IST
HIGHLIGHTS
  • मंडला में चौंकाने वाली घटना
  • जिलाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा गया
  • बंजर बाजार में विवाद ने लिया हिंसक रूप

मंडला: Mandla News:  मध्यप्रदेश के मंडला जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ आपकी अपनी पीपुल्स पार्टी के जिलाध्यक्ष हरि चक्रवर्ती को सरेराह चप्पलों से पीटा गया। यह घटना बाजार शुल्क की वसूली को लेकर हुए विवाद के बाद हुई, और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार यह पूरा विवाद बम्हनी बंजर बाजार में बाजार शुल्क की वसूली को लेकर शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्ष हरि चक्रवर्ती और बाजार ठेकेदार के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई। विवाद तब हिंसक रूप ले गया जब ठेकेदार की मां ने मोर्चा संभाला। पिटाई करने वाली महिला की पहचान बाजार ठेकेदार राजा पटेल की मां के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में महिला को जिलाध्यक्ष हरि चक्रवर्ती पर दनादन चप्पलें बरसाते हुए साफ देखा जा सकता है।

Mandla News:  घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है, जिसने जिले की राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। जिलाध्यक्ष की सरेराह पिटाई को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी या कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।