MP News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो मजदूर, मौके पर ही दर्दनाक मौत, मजदूरी के दौरान हुआ हादसा

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो मजदूर, मौके पर ही दर्दनाक मौत...MP News: Two workers came in contact with high tension line, tragic death

Edited By :  
Modified Date: June 22, 2025 / 07:29 PM IST
,
Published Date: June 22, 2025 7:29 pm IST
MP News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो मजदूर, मौके पर ही दर्दनाक मौत, मजदूरी के दौरान हुआ हादसा
HIGHLIGHTS
  • हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो मजदूर,
  • मौके पर ही दर्दनाक मौत,
  • मजदूरी के दौरान हुआ हादसा,

मंडला: MP News:  जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र के खैरी रैयत गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय शिवनाथ झरिया और 40 वर्षीय दालचंद झरिया के रूप में हुई है जो पौंडी झुरकी गांव चौकी चाबी के निवासी थे।

Read More : Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सोनम के सहयोगी चौकीदार बल्लू गिरफ्तार, ब्लैक बैग जलाकर छिपा रहे थे राज़, SIT ने इंदौर में दबोचा

MP News:  जानकारी के अनुसार दोनों मजदूर खैरी रैयत गांव में एक मकान में सेंटरिंग का काम कर रहे थे। काम के दौरान एक सरिया पास से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गया। इससे एक मजदूर गंभीर रूप से करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के प्रयास में दूसरा मजदूर भी आगे बढ़ा, लेकिन वह भी बिजली के झटके की चपेट में आ गया। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Read More : Husband Killed Wife: पति की थी तगड़ी चाहत, पत्नी ने किया इंकार तो गुस्से में उठाया खौफनाक कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश

MP News:  मोहगांव पुलिस के अनुसार ये दोनों मजदूर अपने एक रिश्तेदार के घर काम करने गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शवों को मोहगांव लाया गया है जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है।

हाईटेंशन लाइन से जुड़ा हादसा कहाँ हुआ?

हाईटेंशन लाइन से जुड़ा यह हादसा मंडला जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र के खैरी रैयत गांव में हुआ।

हाईटेंशन लाइन हादसे में कितने मजदूरों की मौत हुई?

इस हादसे में दो मजदूरों – शिवनाथ झरिया (20) और दालचंद झरिया (40) की मौत हो गई।

"हाईटेंशन लाइन हादसा" के पीछे मुख्य कारण क्या था?

मकान में सेंटरिंग के काम के दौरान सरिया पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे दोनों मजदूर करंट की चपेट में आ गए।

क्या "हाईटेंशन लाइन हादसा" के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है?

हाँ, मोहगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

"हाईटेंशन लाइन हादसा" से कैसे बचा जा सकता है?

इस तरह के हादसों से बचने के लिए निर्माण स्थल पर बिजली लाइनों की दूरी का ध्यान, सुरक्षा मानकों का पालन और सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग आवश्यक है।