Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सोनम के सहयोगी चौकीदार बल्लू गिरफ्तार, ब्लैक बैग जलाकर छिपा रहे थे राज़, SIT ने इंदौर में दबोचा

राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सोनम के सहयोगी चौकीदार बल्लू गिरफ्तार...Raja Raghuvanshi Murder Case: Big revelation in Raja

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 04:17 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 04:17 PM IST

Raja Raghuvanshi Murder Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर पहुंचा शिलॉन्ग SIT का शिकंजा,
  • सौनम केस में बल्लू गिरफ्तार,
  • जला हुआ ब्लैक बैग बना बड़ा सबूत,

इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case:  राजा रघुवंशी मर्डर केस ने दुनिया को हिला कर रख दिया है। इस घटना ने रिश्तों को तार- तारकर रख दिया है। राजा के गुनहगारों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है और एक के बाद एक बड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे है। अब इस मामले में शिलॉन्ग एसआईटीने एक अहम कार्रवाई करते हुए अशोक नगर से फरार चल रहे बल्लू उर्फ बलविंदर को गिरफ्तार कर इंदौर लेकर पहुंची है। बल्लू उस फ्लैट का चौकीदार था जहां सौनम नामक युवती रुकी हुई थी। इस मामले में बल्लू की संलिप्तता की पुष्टि के बाद उसे हिरासत में लिया गया है।

Read More : Husband Killed Wife: पति की थी तगड़ी चाहत, पत्नी ने किया इंकार तो गुस्से में उठाया खौफनाक कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश

Raja Raghuvanshi Murder Case:  शुरूआती जांच में सामने आया है कि बल्लू ने जैम्स नामक आरोपी के साथ मिलकर सौनम का एक ब्लैक बैग जलाया था। इस बैग में सौनम की चेन, मोबाइल सिम कार्ड्स, लोशन, दस्तावेज़, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मौजूद थे। घटनास्थल से जली हुई सिम कार्ड्स और अन्य जली सामग्री भी बरामद की गई है जिन्हें सबूत के तौर पर ज़ब्त किया गया है।

Read More : Nganthoi Sharma: एयर इंडिया की केबिन क्रू सदस्य नगंथोई शर्मा की अंतिम विदाई, पूरे मणिपुर में छाया मातम, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गई थी जान

Raja Raghuvanshi Murder Case:  एसआईटी टीम दोनों आरोपियों जैम्स और बल्लू को कोर्ट में पेश करेगी और ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया के बाद उन्हें शिलॉन्ग ले जाया जाएगा, जहां इस मामले की आगे की जांच की जाएगी। इस घटना ने मामले में नया मोड़ ला दिया है और अब एसआईटी बल्लू और जैम्स से पूछताछ कर रही है ताकि सोनम से जुड़ी सभी परिस्थितियों और साक्ष्यों की पूरी कड़ी जोड़ी जा सके।

"राजा रघुवंशी मर्डर केस" में बल्लू उर्फ बलविंदर की क्या भूमिका है?

बल्लू उर्फ बलविंदर उस फ्लैट का चौकीदार था जहाँ सोनम नामक युवती रुकी थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसने जैम्स नामक आरोपी के साथ मिलकर सोनम का ब्लैक बैग जलाया, जिसमें महत्वपूर्ण सबूत मौजूद थे।

"राजा रघुवंशी मर्डर केस" की जांच कौन कर रहा है?

इस केस की जांच शिलॉन्ग की एसआईटी (Special Investigation Team) कर रही है, जो घटनाक्रम से जुड़े सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

"राजा रघुवंशी मर्डर केस" में सोनम का क्या संबंध है?

सोनम इस मामले की अहम कड़ी मानी जा रही है। उसके सामान को जलाने और सबूत नष्ट करने का प्रयास किया गया था, जिससे उसकी संलिप्तता या जानकारी की पुष्टि होती है।

क्या "राजा रघुवंशी मर्डर केस" में और गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं?

हाँ, एसआईटी की जांच अभी जारी है और यदि पूछताछ में नए साक्ष्य सामने आते हैं, तो अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी संभव है।

"राजा रघुवंशी मर्डर केस" की अगली सुनवाई या कार्रवाई कब होगी?

फिलहाल बल्लू और जैम्स को कोर्ट में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड के बाद शिलॉन्ग ले जाया जाएगा। वहां आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी।

शीर्ष 5 समाचार