Mandsaur Viral Video: पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में रील बनाकर फंसी युवती, डांस के बाद की आपत्तिजनक इशारे, अब माफी मांगते हुए हटाया वीडियो
Mandsaur Viral Video: पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में रील बनाकर फंसी युवती, डांस के बाद की आपत्तिजनक इशारे, अब माफी मांगते हुए हटाया वीडियो Mandsaur News
Mandsaur Viral Video/Image Source: IBC24
- मंदिर के गर्भगृह में रील बनाना युवती को पड़ा भारी,
- माफीनामा देकर हटाया वीडियो,
- श्रद्धालुओं की आस्था को पहुंची ठेस,
मंदसौर/शुभम मालवीय: Mandsaur News: इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का चलन युवाओं के बीच तेजी से बढ़ रहा है लेकिन यह लत अब धार्मिक स्थलों की गरिमा को ठेस पहुंचाने लगी है। ताजा मामला मंदसौर स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से सामने आया है जहां एक युवती ने मंदिर के गर्भगृह में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। इस घटना से श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी देखने को मिली है। Mandsaur Viral Video
Mandsaur Viral Video: यह घटना 10 जुलाई की बताई जा रही है। मंदसौर निवासी शीतल शर्मा नाम की युवती मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थी। दर्शन के बाद उसने मंदिर के गर्भगृह के भीतर एक रील बनाई, जिसमें वह न केवल डांस करती नजर आ रही है बल्कि अंत में आपत्तिजनक इशारा भी करती दिखाई देती है। बता दें कि मंदिर परिसर, विशेषकर गर्भगृह में फोटो और वीडियो बनाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। मंदिर प्रबंधन की ओर से जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटना ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने नाराजगी जाहिर की और इसे धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ बताया। Mandsaur News
Mandsaur News: श्रद्धालुओं का कहना है कि जब आम जन को फोटो खींचने तक की अनुमति नहीं है तो गर्भगृह के अंदर जाकर वीडियो बनाना मंदिर प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है। बवाल बढ़ता देख शीतल शर्मा ने पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वह रील हटा दी और फिर एक दूसरा वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने माफी मांगते हुए कहा कि उसका उद्देश्य किसी की भावना को आहत करना नहीं था। साथ ही मंदिर समिति को लिखित में माफीनामा भी सौंपा गया है। मंदिर समिति ने फिलहाल युवती से माफीनामा लेकर उसे कड़ी समझाइश दी है। हालांकि कई श्रद्धालु मंदिर प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई और सख्त निगरानी व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। Mandsaur Viral Video

Facebook



