REWA : कमजोर छात्र पर मास्टर साहब का फूटा गुस्सा, गणित का सवाल हल नहीं करने पर किया ये हाल…..

Master Shahab got angry on the weak student, did this for not solving the maths question : शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2023 / 08:10 PM IST
,
Published Date: February 18, 2023 7:42 pm IST
REWA : कमजोर छात्र पर मास्टर साहब का फूटा गुस्सा, गणित का सवाल हल नहीं करने पर किया ये हाल…..

Master Shahab got angry on the weak student: रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के बीरखाम स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल से एक छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। यहां पर कक्षा 5 वीं में पढ़ाई करने वाले एक छात्र की शिक्षक ने मामूली बात पर पिटाई कर दी। जिससे छात्र को चोट लग गई, बताया जा रहा है की मामला बीरखाम गांव का है। मोहित लाल साकेत शासकीय प्राथमिक स्कूल में 5 वीं कक्षा में अध्यनरत है।

यह भी पढ़े : ‘भगवान कथा मनाओ, 5-5 बच्चे गोद में खिलाओ’, देवकीनंदन ठाकुर बोले- हिंदु पैदा करें 5 बच्चे

मास्टर के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज

Master Shahab got angry on the weak student: बता दें कि कुछ दिनों पहले स्कूल के गणित के मास्टर अशोक शुक्ला ने छात्र मोहित को गणित का एक सवाल हल करने के लिए दिया था। छात्र उस सवाल को हल नहीं कर पाय। जिसके बाद मास्टर ने छात्र की बेतहाशा पिटाई कर दी। इस बात की जानकारी जब छात्र के परिजनों को हुई तो, शिकायत लेकर सेमरिया थाने पहुंचे और मास्टर के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने विधि संगत कार्रवाई की बात कही है।