Shah Reached the house of Kinnar : किन्नरों के घर भोजन करने पहुंचे मंत्री शाह, स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाया लुत्फ, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Shah Reached the house of Kinnar: Minister Shah reached the house of Kinnars to have food, enjoyed delicious dishes, the video is going viral
Shah Reached the house of Kinnar
Shah Reached the house of Kinnar : खंडवा। अपने अलहदे अंदाज को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार मंत्री शाह किन्नरों के घर भोजन करने पहुंचे। जहां किन्नरों ने मंत्री शाह का पटाखे फोड़कर तथा ढोल–नगाड़े बजाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ किन्नरों ने मंत्री शाह को श्री फल तथा शाल भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया और विजय शाह ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
बताया जा रहा है कि अपने विधानसभा क्षेत्र हरसूद में रहने वाले किन्नरों ने मंत्री विजय शाह को भोजन पर आमंत्रित किया था, जिसके बाद मंत्री शाह उनके मोहल्ले में भोजन करने पहुंचे। इस दौरान पूरे मोहल्ले के लोग मंत्री शाह से मिलने पहुंचे और उन्होंने साथ में बैठकर भोजन किया।
मंत्री शाह कि इस सादगी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी इस मानवता को जमकर सराह रहे हैं। बता दे, कि इसके पहले मंत्री विजय शाह किन्नरों के साथ ढोलक बजाते हुए भी देखे गए है। मंत्री शाह मध्यप्रदेश बीजेपी के कद्दावर आदिवासी माने जाते है।

Facebook



