Publish Date - May 21, 2025 / 03:19 PM IST,
Updated On - May 21, 2025 / 03:19 PM IST
Morena Girls College Scandal | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
गर्ल्स कॉलेज में छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला
लैब अटेंडेंट को उच्च शिक्षा विभाग में किया था निलंबित
कॉलेज की प्रबंधक भारती शुक्ला से भी प्राचार्य का प्रभार छीना
मुरैना: Morena Girls College Scandal: जिले के एक गर्ल्स कॉलेज में छात्रा के साथ लैब अटेंडेंट द्वारा की गई अश्लील हरकत का मामला सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। इस गंभीर प्रकरण में न केवल आरोपी लैब अटेंडेंट को निलंबित किया गया बल्कि कॉलेज की प्रबंधक और प्राचार्य भारती शुक्ला से भी तत्काल प्रभाव से प्राचार्य का प्रभार छीन लिया गया है।
Morena Girls College Scandal: जानकारी के अनुसार मामले की जानकारी मिलते ही उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक के निर्देश पर एक तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी। इस समिति ने कॉलेज पहुंचकर पूरे मामले की बारीकी से जांच की। जांच में प्रबंधन स्तर पर गंभीर लापरवाही और मामले को ठीक से न संभालने की बात सामने आई।
Morena Girls College Scandal: जांच रिपोर्ट के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से प्राचार्य भारती शुक्ला को उनके पद से हटाते हुए ग्वालियर स्थित क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक कार्यालय में अटैच कर दिया है। साथ ही आरोपी लैब अटेंडेंट को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक ने स्वयं कार्रवाई की है।
"मुरैना गर्ल्स कॉलेज मामला" एक छात्रा के साथ लैब अटेंडेंट द्वारा की गई अश्लील हरकत से जुड़ा है, जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है।
"मुरैना गर्ल्स कॉलेज मामला" में किन लोगों पर कार्रवाई की गई है?
इस "मुरैना गर्ल्स कॉलेज मामला" में आरोपी लैब अटेंडेंट को निलंबित किया गया है और कॉलेज की प्राचार्य भारती शुक्ला को उनके पद से हटाकर ग्वालियर अटैच किया गया है।
"मुरैना गर्ल्स कॉलेज मामला" की जांच किसने की?
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई गई थी, जिसने कॉलेज जाकर मामले की विस्तृत जांच की और लापरवाही की पुष्टि की।
क्या "मुरैना गर्ल्स कॉलेज मामला" में विभागीय कार्रवाई जारी है?
हां, "मुरैना गर्ल्स कॉलेज मामला" में आरोपी लैब अटेंडेंट के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
"मुरैना गर्ल्स कॉलेज मामला" में उच्च शिक्षा विभाग की भूमिका क्या रही?
उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक ने स्वयं इस "मुरैना गर्ल्स कॉलेज मामला" में संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और जांच समिति का गठन किया।