नारायणपुर: Narayanpur Naxal Encounter Update: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर- बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 26 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद भी जब्त किया है।
Narayanpur Naxal Encounter Update: यह मुठभेड़ अबूझमाड़ और इंद्रावती नदी के मध्य इलाके में हुई जहां सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन चलाया था। सुरक्षा बलों का यह संयुक्त दल नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों के डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों से मिलकर तैयार किया गया था।
Narayanpur Naxal Encounter Update: पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस अभियान की शुरुआत अबूझमाड़ क्षेत्र में माड़ डिवीजन के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के बाद की गई थी। सुबह होते ही डीआरजी के संयुक्त दल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में DRG का एक जवान शहीद हो गया है। बस्तर के IG पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि की और बताया कि सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।