Morena News: 11वीं के छात्र का दिनदहाड़े अपहरण, इंस्टाग्राम पर जीजा को वीडियो कॉल कर मांगी 30 लाख की फिरौती, पुलिस की कई जिलों में तलाश जारी

Morena News: 11वीं के छात्र का दिनदहाड़े अपहरण, इंस्टाग्राम पर जीजा को वीडियो कॉल कर मांगी 30 लाख की फिरौती, पुलिस की कई जिलों में तलाश जारी

Morena News: 11वीं के छात्र का दिनदहाड़े अपहरण, इंस्टाग्राम पर जीजा को वीडियो कॉल कर मांगी 30 लाख की फिरौती, पुलिस की कई जिलों में तलाश जारी

Morena News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 1, 2025 / 08:01 am IST
Published Date: August 1, 2025 8:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • मुरैना में 11वीं के छात्र का अपहरण,
  • इंस्टाग्राम पर मांगी 30 लाख की फिरौती,
  • पुलिस की कई जिलों में तलाश जारी,

मुरैना: Morena News: जिले के अंबाह से एक दिल दहला देने वाला अपहरण का मामला सामने आया है। अमरपुरा गांव निवासी 16 वर्षीय भूपेंद्र शर्मा जो 11वीं कक्षा का छात्र है दो दिन पहले स्कूल के लिए घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

Read More : आज से बिना हेमलेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, सभी पंपों में प्रशासन का सख्त आदेश लागू, जान लीजिए क्या है नया नियम

Morena News: इसके बाद छात्र के जीजा के इंस्टाग्राम पर एक अनजान यूज़र की वीडियो कॉल आई जिसमें बताया गया कि भूपेंद्र अपहरणकर्ताओं के कब्जे में है और उसकी रिहाई के लिए 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। अपहरण का मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आसपास के इलाकों के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और ग्वालियर सहित कई जिलों में छात्र की तलाश शुरू कर दी है। अपहरणकर्ताओं ने छात्र की एक तस्वीर भी भेजी है जिसमें उसके हाथ बंधे हुए हैं और सिर पर पट्टी बंधी हुई है।

 ⁠

Read More : अभिनेता आमिर खान का बड़ा फैसला, ‘सितारे जमीन पर’ ओटीटी नहीं, अब सिर्फ यूट्यूब पर होगी रिलीज, देखने के लिए देने होंगे इतने पैसे

Morena News: घटना की सूचना पर अंबाह पुलिस हरकत में आ गई है। साइबर सेल की मदद से इंस्टाग्राम अकाउंट की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के गांवों में भी पूछताछ चल रही है। पुलिस ने छात्र के दो दर्जन से अधिक साथ पढ़ने वाले दोस्तों से पूछताछ की है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की है कि कहीं छात्र घर से मोटी रकम लेकर तो फरार नहीं हुआ है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।