Morena News: मुरैना का तेली तमाशा…40 टन सरसों का तेल लदा टैंकर पलटा, ग्रामीणों में मची हड़कंप और लूट, स्थिति देखकर पुलिस भी भागी…

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक खबर आ रही है जिसे पढ़कर यकीनन आप भी चौंक जाएंगे। खबर यह है कि, धौलपुर के पास NH-123 पर एक सरसों के तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। लेकिन उसके बाद जो हुआ, पढ़िए...

Morena News: मुरैना का तेली तमाशा…40 टन सरसों का तेल लदा टैंकर पलटा, ग्रामीणों में मची हड़कंप और लूट, स्थिति देखकर पुलिस भी भागी…

Morena News: image source: IBC24

Modified Date: October 29, 2025 / 11:33 am IST
Published Date: October 29, 2025 11:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • मुरैना में तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा
  • टैंकर में भरा 40 टन तेल खेत और पानी में फैला
  • सरसों के तेल के लिए ग्रामीणों में मची लूट

Morena News: मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक खबर आ रही है जिसे पढ़कर यकीनन आप भी चौंक जाएंगे। खबर यह है कि, धौलपुर के पास NH-123 पर एक सरसों के तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर में भरा लगभग 40 टन तेल खेतों और पानी में फैल गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही हादसे की खबर फैली, ग्रामीण बर्तन, ड्रम और अन्य साधन लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए और फैलते तेल को इकट्ठा करने में जुट गए। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया, और लोग इस अनोखी घटना के वीडियो को देखकर हैरानी और चिंता जताने लगे।

टैंकर चालक और हेल्पर गाड़ी में फंसे

Morena News: हादसे के समय टैंकर चालक और उसका हेल्पर वाहन में फंसे हुए थे। हालांकि, वे बाल-बाल बचे और सुरक्षित निकाले गए, लेकिन तेल की बाढ़ ने इलाके को कुछ समय के लिए ऐसा दिखा दिया जैसे पूरे क्षेत्र में सरसों का महासागर फैल गया हो। जैसे ही खबर फैली, ग्रामीण बर्तन और ड्रम लेकर मौके पर पहुंचे और तेल इकट्ठा करने में जुट गए। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया।

ग्रामीणों को देखकर लौट गई पुलिस

हादसे के कुछ देर बाद ग्रामीण घटनास्थल पर जुटने लगे। कुछ लोगों ने तो टैंकर में बचे तेल को पाइप डालकर निकाल लिया, जबकि बाकी लोग गड्ढे में भरे तेल को पानी से अलग करके अपने बर्तनों में भरते रहे। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन स्थिति देखकर वह थोड़ी देर बाद लौट गई।

 ⁠

क्रेन की मदद से टैंकर किया गया सीधा

Morena News: पुलिस ने बाद में क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा कराया। सौभाग्य से चालक प्रधान और उसका भतीजा मदन दोनों सुरक्षित रहे। चालक के अनुसार, टैंकर में लगभग 4 हजार लीटर सरसों तेल भरा था, जो मुरैना (मध्य प्रदेश) से अलवर जा रहा था। टैंकर में भरे तेल की अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।