मप्र : परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने के बाद एएसआई के बेटे ने पिता की बंदूक से की खुदकुशी

मप्र : परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने के बाद एएसआई के बेटे ने पिता की बंदूक से की खुदकुशी

  •  
  • Publish Date - January 25, 2022 / 10:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 25 जनवरी (भाषा) इंदौर में मंगलवार को परीक्षा में नकल करते पकड़े हुए पकड़े जाने के बाद पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के 21 वर्षीय बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

लसूड़िया थाने के प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि मृतक की पहचान प्रवीण शुक्ला (21) के रूप में हुई है, उसके पिता आरके शुक्ला पुलिस में बतौर एएसआई तैनात है।

थाना प्रभारी ने बताया,‘‘हमें पता चला है कि प्रवीण बीबीए अंतिम वर्ष की परीक्षा के दौरान नकल करते हुए मंगलवार को ही पकड़ा गया था। इससे वह अवसाद में आ गया और उसने घर लौटकर अपने एएसआई पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को बाथरूम में गोली मार ली।’’

उन्होंने बताया कि प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, उसने आत्महत्या से पहले कोई पत्र नहीं छोड़ा है।

पटेल ने बताया कि प्रवीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी मौत के मामले की विस्तृत जांच जारी है।

भाषा हर्ष

राजकुमार

राजकुमार