MP Budget Session 2nd Day: बेरोजगारी मुद्दे पर घिरी मोहन सरकार, कांग्रेस ने मांगे आंकड़े, मिला ये जवाब
MP Government Does Not Have the Data of Unemployed एमपी सरकार की खुल गई पोल, बेरोजगारों का आंकड़ा पूछने पर कहा- कर रहे जानकारी एकत्रित
MP Government Does Not Have the Data of Unemployed
MP Government Does Not Have the Data of Unemployed: भोपाल। आज मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। 13 दिन चलने वाले सत्र में 2,303 प्रश्न भेजे गए हैं। इसमें एक सवाल एमपी नें बेरोजगारों से जुड़ा हुआ था। कांग्रेस विधायक ने बेरोजगारों का आंकड़ा पूछा था जिसका जवाब सरकार के पास नहीं है।
MP Government Does Not Have the Data of Unemployed: दरअसल, कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के सवाल पर शिक्षित और अशिक्षित बेरोजगारों की संख्या को लेकर राज्य मंत्री कौशल विकास एवं रोजगार गौतम टेटवाल ने कहा कि इसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है। शिक्षित बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ते पर भी मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि जानकारी एकत्रित की जा रही है।
ये भी पढ़ें- PM Modi On Kharge: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम ने खरगे को बताया काला टीका! कहा- नजर न लगे इसलिए लगा लेना

Facebook



