MP Panchayat Chunav: Anti-social elements fired outside the polling

MP Panchayat Chunav : मतदान केंद्र के बाहर असमाजिक तत्वों ने की फायरिंग, दो दिग्गज नेता नजरबंद

MP Panchayat Chunav: Anti-social elements fired outside the polling station, two veteran leaders under house arrest

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : July 1, 2022/9:42 am IST

भिंड । मध्यप्रदेश के कई इलाकों में आज पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। जिसके लिए 284 पंचायतों में करीब 961 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इसी बीच भिंड जिले के नईगढ़ी मतदान केंद्र के बाहर उपद्रव की खबर सामने आ रही है। मतदान केंद्र में असमाजिक तत्वों ने 3 से 4 राउंड फायर फायरिंग की हैं। फूप थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : देवेंद्र फडणवीस के ऐलान करने से पहले तय हो गई थी शिंदे की ताजपोशी! तय योजना के मुताबिक हुए सारे काम

इस घटना के बाद दो दिग्गज प्रत्याशी पति को नजरबंद कर दिया गया है। जिन नेताओं को नजरबंद किया गया है उनमें पहला नाम बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह कुशवाह और दूसरा राजीव सिंह भदौरिया का हैं। सर्किट हाउस में नेताओं को नजरबंद किया गया हैं। जहां पुलिस फोर्स को तैनात किया गया हैं।

और भी है बड़ी खबरें…