स्कूल कैंपस में नमाज पढ़ने को लेकर नाराज हुईं सांसद प्रज्ञा ठाकुर, कलेक्टर से मांगी जानकारी
स्कूल कैंपस में नमाज पढ़ने को लेकर नाराज हुईं सांसद प्रज्ञा ठाकुर! MP Pragya Thakur gets angry for offering Namaz in school campus
भोपाल: सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर स्कूल कैंपस में नमाज पढ़ने को लेकर नाराज हो गई हैं। दरअसल सांसद प्रज्ञा सिंह भोपाल के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 कैंपस में नमाज पढ़ने के मामले को लेकर नाराज हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के कैंपस सिर्फ पढ़ाई के लिए होने चाहिए।
Read More: IND vs PAK : मैच से पहले घुटने के बल बैठी पूरी टीम इंडिया, जानें क्या है वजह…
यहां पैरेंट्स बच्चों को स्कूल प्रबंधन को करीब 5 घंटे के लिए सौंपते हैं। ऐसे में बाहरी लोगों का बिना रोक टोक घुसना ठीक नहीं है। साथ ही उन्होने कहा कि स्कूल के बाहर बन रही गुमठियों की तो चिंता है, लेकिन कैंपस के अंदर जो हो रहा है, उसकी चिंता नहीं है। कलेक्टर से जानकारी मांगी है। जवाब मिलते ही प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।

Facebook



