MP SI Transfer : प्रदेश में तबादलों का क्रम जारी, PHQ ने SI के तबादलों का आदेश किया जारी, यहां देखें पूरी सूची
MP SI Transfer : भोपाल – मध्यप्रदेश में तबादलों को दौर जारी है। अगल-अगल विभागों में अधिकारियों को तबादले किए जा रहे है। परिवहन अधिकारियों, शिक्षकों और अब पीएचक्यू ने एसआई के तबादले किए है। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने भी आज एक तबादला आदेश जारी किया है जिसमें 16 उप निरीक्षकों (पति – पत्नी ) के नाम हैं। इन सभी को पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के बाद स्वयं के व्यय पर नई जगह पदस्थ किया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<


Facebook



