ऑनलाइन गेम से बच्चों को नुकसान, सांसद विवेक शेजवलकर बोले- संसद में किए सवाल का अब तक नहीं मिला जवाब
Vivek Shejwalkar's statement: ऑनलाइन गेम से बच्चों को नुकसान, MP Vivek Shejwalkar said - the question in Parliament has not been answered yet
Vivek Shejwalkar's statement regarding online games
ग्वालियर। Vivek Shejwalkar’s statement: ऑनलाइन गेम खेलने से बच्चों को हो रहे नुकसान पर अब मध्यप्रदेश सांसद भी चितिंत है। इस मामले में बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी संसद में आवाज उठा चुके हैं, लेकिन फिलहाल अभी तक उन्हें जबाब नही मिला है। जिसको लेकर वो अब मंत्रालय को भी लिख रहे है।
प्रदेश सरकार की ये सुविधा महिलाओं के लिए हो रही वरदान साबित, आप भी उठा सकते हैं लाभ, जानें कैसे
Vivek Shejwalkar’s statement: सांसद विवेक शेजवलकर का मानना है कि सरकार जल्द ही ऑनलाइन गेम्स पर कानून लेकर आएगी। क्योंकि मध्यप्रदेश के साथ-साथ देश में ऑनलाइन गेम को लेकर लगातार मामले बढ़तें जा रहे हैं। सांसद विवेक नारायण ने संसद में उठाया मुद्दा उठाया था, लेकिन अभी तक उऩ्हें इस मामले में जबाब नही मिला। जिसको लेकर उनका कहना है कि ऑनलाइन गेमिंग से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। इसके लिए अब तक कोई कानून नहीं बना है।
Vivek Shejwalkar’s statement: जिस तरह से फिल्म में सेंसर बोर्ड होता है, वैसा ही ऑन लाइन गेम्स के मामले में मॉनीटिरिंग कमेटी होना चाहिए। वही उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है केंद्र सरकार जल्द ही कानून लेकर आएगी। मैं भी संबंधित मंत्रालय में इसको लेकर अपनी बात रखूंगा और संसद में आवाज बुलंद करुंगा।

Facebook



