Bear Wrestling Viral Video: जंगल सफारी में दिखा अनोखा नजारा, सड़क पर कुश्ती लड़ते दिखे दो भालू, रोमांचित कर देगा दांव-पेंच का वीडियो
जंगल सफारी में दिखा अनोखा नजारा...Bear Wrestling Viral Video: A unique sight seen in the jungle safari, two bears seen wrestling on the road
- जंगल सफारी में दिखा अनोखा नजारा,
- सड़क पर कुश्ती लड़ते दिखे दो भालू,
- रोमांचित कर देगा दांव-पेंच का वीडियो ,
नर्मदापुरम: Bear Wrestling Viral Video: जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई क्षेत्र में जंगल सफारी के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला। जंगल सफारी ट्रैक पर दो वयस्क भालू मस्ती में एक-दूसरे से कुश्ती लड़ते नजर आए। यह दृश्य ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो कोई पहलवान अखाड़े में दांव-पेंच आजमा रहे हों।
भालुओं की मस्ती का वीडियो हुआ वायरल
Bear Wrestling Viral Video: भालुओं की इस दिलचस्प मस्ती को दिल्ली से आए पर्यटक ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों भालू लगभग 5 मिनट तक रास्ते पर खेलते रहे और सफारी में मौजूद पर्यटक इस मनोरंजक नजारे को देखकर रोमांचित हो गए।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व: वन्यजीवों का स्वर्ग
Bear Wrestling Viral Video: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश का एक प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य है, जो अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है। यहां बाघ, तेंदुआ, स्लॉथ बीयर (भालू), जंगली कुत्ते, हिरण और कई दुर्लभ पक्षी प्रजातियां पाई जाती हैं। जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को अक्सर रोमांचक वन्यजीवों के दृश्य देखने को मिलते हैं, लेकिन भालुओं की यह मस्ती सच में दुर्लभ और अद्भुत नजारा था।

Facebook



