MP News: सरकारी अस्पताल में लापरवाही! महिला के पेट में मिली 4 इंच की टूटी सुई, परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत
सरकारी अस्पताल में लापरवाही! महिला के पेट में मिली 4 इंच की टूटी सुई, Negligence of doctors of Katni Government Hospital! A 4 inch broken needle was found in the stomach of a woman
MP News. Image Soruce- IBC24
- सरकारी अस्पताल में गंभीर लापरवाही, महिला के पेट में छूट गई 4 इंच की सुई।
- निजी अस्पताल में हुआ खुलासा, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज की गई शिकायत।
- परिजनों की कार्रवाई की मांग, डॉक्टर की लापरवाही को लेकर जांच की मांग तेज़।
कटनीः MP News: मध्यप्रदेश के कटनी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बरही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती एक महिला के पेट में 4 इंच की टूटी नीडल मिली है। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों की मानें तो यह नीडल वहां के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से टूटी है। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत भी की है और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
MP News: दरअसल, करेला ग्राम की रहने वाली एक महिला को उनके परिजनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही में भर्ती कराया था। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने पत्नी की पूरी बॉडी में सुई से पिंच किया था। जिसकी नीडल टूट गई और पेट में अंदर घुस गई। रात फिर पेट दर्द होने पर उसे कटनी के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां नीडल टूटने की बात का खुलासा हुआ।
Read More : Hospital Fire News: शहर के इस अस्पताल में लगी भीषण आग, तीन मरीजों की दर्दनाक मौत, 50 से अधिक झुलसे
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत भी की है और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Facebook



