MP budget session 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज मंगलवार को 7वां दिन है। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही हंगामें के साथ शुरू हुई। विधानसभा शुरू होते ही बीबीसी के मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा शुरू हुआ। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीबीसी के खिलाफ पारित हुआ निंदा प्रस्ताव को लेकर आपत्ति जताई तो नरोत्तम ने कहा ये हमारा विरोध करते थे अब देश का विरोध करने लगे है। नेताप्रतिपक्ष ने हम बहिर्गमन करते हैं। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा जो हुआ वो नियम के तहत हुआ था।
MP budget session 2023: बता दें कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सोमवार को विधानसभा में बीबीसी के खिलाफ पास हुए निंदा प्रस्ताव पर अपनी आपत्ति जाहिर की। डॉ. सिंह की आपत्ति जाहिर करने पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से बात हुआ था। बहस के चलते नेता विधायक गोविंद सिंह ने सदन से बहिर्गमन की घोषणा की।
MP budget session 2023: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा बीबीसी को लेकर पास गया संकल्प गलत प्रक्रिया से पास किया गया है। मैं इसकी निंदा करता हूं,ये नियम विरुद्ध पास किया गया है। जिसका जबाव देते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा कि जब प्रस्ताव पास हुआ तब नेताप्रतिपक्ष मोजूद थे। ये सदन के प्रति उदासीन हैं। नेताप्रतिपक्ष ने कहा मैने विरोध किया था। तो वहीं कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा ये जो हुआ नियम विरुद्ध हुआ था। इसपर नरोत्तम मिश्रा ने कहा पहले सज्जन जी अपनी किताब फाड़ने वाली हरकत पर खेद प्रकट करें।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के गढ़ में घात करने के लिए ये काम करने जा रही बीजेपी, आज से शुरू होने जा रहा अभियान
ये भी पढ़ें- 10वीं-12वीं पास छात्रों के लिए खुशखबरी, Group C के 31000 से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्तियां
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पटना में भाजपा के एक स्थानीय नेता की हत्या
10 hours agoकुछ तत्व नहीं चाहते कि भारत विकास करे, लेकन उनसे…
12 hours agoMP News: एक हसीना, दो दीवाने.. दोनों सगे भाई.. इस…
13 hours ago