तुष्टीकरण की नीति के कारण वक्फ कानून में बदलाव का विरोध कर रहा विपक्ष : विजयवर्गीय
तुष्टीकरण की नीति के कारण वक्फ कानून में बदलाव का विरोध कर रहा विपक्ष : विजयवर्गीय
इंदौर, दो अप्रैल (भाषा) वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को लेकर बुधवार को लोकसभा में चर्चा के बीच मध्यप्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि तुष्टीकरण की नीति के कारण वक्फ कानून में प्रस्तावित बदलाव का विरोध किया जा रहा है।
विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘विपक्ष, तुष्टीकरण के नीति के कारण वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध कर रहा है। वक्फ बोर्ड में मुस्लिमों के मुकदमे बड़ी तादाद में लम्बित हैं। वक्फ कानून में बदलाव का सर्वाधिक लाभ मुस्लिम समुदाय को ही होगा।’
उन्होंने दावा किया कि देश भर में वक्फ बोर्ड पर एक गुट कब्जा करके बैठा है और कानून में बदलाव के बाद वक्फ बोर्ड को इस गुट से मुक्ति मिलेगी।
विजयवर्गीय ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के कई ‘‘समझदार’’ लोग वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जश्न मना रहे हैं, लेकिन जो लोग जान-बूझकर सोने का नाटक कर रहे हैं, उन्हें नहीं जगाया जा सकता।
इस विधेयक को लेकर कांग्रेस के विरोध पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा,‘‘कांग्रेस को केवल अपने वोट बैंक की चिंता है।’’
भाषा हर्ष जोहेब
जोहेब

Facebook



