Reported By: Amit Khare
,Panna Road Accident News/Image Credit: IBC24 X Handle
Panna Road Accident News: पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर काष्ठागार के पास तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार यात्रियों में से एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। एक महिला हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गुनौर से काकरहटी होते हुए पन्ना आ रही पांडे बस सर्विस सतना नेशनल हाईवे 39 में काष्ठागार के पास तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर रोड में पलट गई।
Panna Road Accident News: जिससे दर्जन भर लोगों को मामूली चोटे आईं हैं और एक महिला के चेहरे में गंभीर चोट आई है। सभी यात्रियों को ऑटो से बैठकर पन्ना पहुंचाया। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि यात्री बस तेज गति से जा रही थी। जिस वजह से गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और सामने पेड़ से टकराकर पलट गई। बताया गया है कि बस में 20 से 25 लोग सवार थे गनीमत रहे कि किसी के ज्यादा हताहत होने की खबर नहीं है।
पन्ना: यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलटी https://t.co/1qWHr0TOQh
— IBC24 News (@IBC24News) September 21, 2025