मरीजों को अब दवाइयों के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, अस्पताल प्रबंधन ने शुरू की नई व्यवस्था, जानें कैसे मिलेगा फायदा

Patients will no longer have to wander for medicines, hospital management started a new system, know how to get benefit

मरीजों को अब दवाइयों के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, अस्पताल प्रबंधन ने शुरू की नई व्यवस्था, जानें कैसे मिलेगा फायदा

NEW facility is providing in hamidiya hospital

Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: November 6, 2022 1:35 pm IST

NEW facility is providing in hamidiya hospital ; भोपाल : राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया में मरीजों को मिलने वाली दवाइयों के वितरण को लेकर अब से नई व्यवस्था लागू कर दी गयी है जिससे खासतौर पर उन मरीजों को बड़ी सहूलियत होगी जो अस्पताल में एडमिट होते है। नई व्यवस्था के तहत अब डॉक्टर को मरीज को छुट्टी देने के एक दिन पहले ही सारी दवाएं लिखकर देनी होगी,साथ ही यह भी डॉक्टर की जिम्मेदारी होगी कि वह सुनिश्चित करें कि जो दवाएं उसने लिखी है वह अस्पताल स्टोर में मौजूद है या नहीं और अगर दवाएं स्टोर में नहीं है तो लोकल परचेज कर दवाएं उपलब्ध करवाना होगा।

यह भी पढ़े; दवा लेने गई नाबालिग का अगवा कर दुष्कर्म, दो आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम

दवा काउंटर भी अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे

NEW facility is providing in hamidiya hospital ; दरअसल अक्सर अस्पतालों में मरीजों को छुट्टी के बाद दवाएं न मिल पाने के चलते परेशान होना पड़ता,इससे खासी परेशानी आयुष्मान योजना के हितग्राहियों को होती थी..योजना के तहत भर्ती मरीजों को अस्पताल में दवाएं लेने के लिए 24 घंटे रोका जाता था..पर अब नई व्यवस्था के तहत इन्हें डिस्चार्ज होने के पहले दवाएं मिल जाएंगी,,वहीं दवा काउंटर भी अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे।

 ⁠


लेखक के बारे में