PCC Jitu Patwari Latest Statement : ‘यह मोहन यादव का जंगल राज है..’ मुख्यमंत्री पर PCC जीतू पटवारी का निशाना, कार्तिकेय के बयान पर दिया ऐसा जवाब
PCC Jitu Patwari Latest Statement : 'यह मोहन यादव का जंगल राज है..' मुख्यमंत्री पर PCC जीतू पटवारी का निशाना, कार्तिकेय के बयान पर दिया ऐसा जवाब
Jitu Patwai on BJP |
ग्वालियर। PCC Jitu Patwari Latest Statement : मध्य प्रदेश की दो विधानसभाओं पर उपचुनाव होना है और ऐसे में नेताओं की बयान बाजी के दौर शुरू हो गए हैं। आज श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस अपना नामांकन दाखिल करेगी। ऐसे में प्रदेश के कांग्रेस के बड़े नेता ग्वालियर पहुंच गए हैं। यहां से विजयपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा का नामांकन फाइल करवाएंगे। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है।
जीतू पटवारी ने रीवा रेपकांड पर कहा है, बीजेपी की सरकार चल कैसे रही है। देश का पहला उदाहरण है, जब एक पति को पेड़ पर बांध दिया, उसके समाने उसकी पत्नी का बलात्कार किया। यह मोहन यादव का जंगल राज है। प्रदेशवासियों उस पर लगाम लगाओ, बेटियों को सम्मान बचाना है, तो बीजेपी पर लगाम लगाना है। यह अफसर बुधनी और विजयपुर के मतदाताओं को मिला है। मुख्यमंत्री का ग्रह विभाग कॉलपस हो गया है। अब मोहन यादव को एक जंगलराज विभाग बनाना पड़ेगा।
इसके साथ ही जीतू पटवारी ने विजयपुर उपचुनाव पर कहा है कि 500 फीसदी हम जीतेंगे, लोग रामनिवास को खोटा सिक्का कहते है, 8 बार चुनाव लड़ें, लेकिन उनके क्षेत्र में सबसे ज्यादा भुखमरी क्यों है, नवजात बच्चों की मृत्यु, महिलाओं की मृत्यु का दर सबसे ज्यादा है, हॉस्पिटल नहीं है, स्कूल, कॉलेज नहीं है, रोजगार नहीं है, बीजेपी और रामनिवास मिल गए, इसलिए वहां के अपराधी यह दोनों है।
इसके साथ ही जीतू पटवारी ने कार्तिकेय के बयान पर कहा है कि हर बेटे का आदर्श उसका पिता होता है, लेकिन दिग्विजय सिंह को सीख दे, ये सभ्यता नही है, मर्यादा तोड़ दी है, कार्तिकेय युवा है, इसलिए बड़ों के बीच में बच्चों को नहीं बोलना चाहिए, कार्तिकेय की भाषा अहंकार का प्रतीक है।

Facebook



