लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोगों को ‘वोट चोरी’ के खिलाफ राहुल के अभियान का समर्थन करना चाहिए: पटवारी
लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोगों को ‘वोट चोरी’ के खिलाफ राहुल के अभियान का समर्थन करना चाहिए: पटवारी
ग्वालियर, 14 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोग अगर लोकतंत्र की रक्षा करना और तानाशाही को रोकना चाहते हैं तो उन्हें ‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों का हवाला देते हुए पिछले बृहस्पतिवार को दावा किया था कि कर्नाटक में बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक मतों की ‘चोरी’ की गई, जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस उम्मीदवार को 32 हजार वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
पटवारी ने कहा, ‘‘देश भर में एक विमर्श का विषय बन गया है कि नरेन्द्र मोदी सरकार (2024 में) वोटों की चोरी के माध्यम से बनी। राहुल गांधी विभिन्न विधानसभा सीटों पर वोटों से छेड़छाड़ के मामलों को सामने ला रहे हैं।’’
उन्होंने दावा किया कि निर्वाचन आयोग को राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देना चाहिए लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उसके बचाव में खुल कर सामने आ रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘जब वोट चोरी के कारण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास कम हो जाता है, तो आम लोग इस हमले को कैसे बर्दाश्त करेंगे? यह मुद्दा राजनीतिक नहीं है, यह एक व्यक्ति, एक वोट के सिद्धांत में आम नागरिकों के विश्वास से संबंधित है। नागरिकों को राजनीति से ऊपर उठकर मतदान के अधिकार की लड़ाई में शामिल होना चाहिए ताकि यह तय किया जा सके कि देश के भविष्य में लोकतंत्र होगा या तानाशाही।’’
पटवारी ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश में कथित ‘वोट चोरी’ का पर्दाफाश करने की घोषणा के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट काम नहीं कर रही।
उन्होंने कहा, ‘‘हम भौतिक और ऑनलाइन सत्यापन के जरिए अनियमितताओं का खुलासा करना चाहते थे। आज इंदौर के एक बड़े अखबार ने खबर दी कि अलग-अलग जगहों पर एक व्यक्ति के 10 वोट होते हैं। इसे उजागर करने की जरूरत है।’’
पार्टी मामलों पर पटवारी ने कहा कि जिला अध्यक्षों की सूची एक सप्ताह के अंदर जारी की जाएगी।
भाषा ब्रजेन्द्र जोहेब
जोहेब

Facebook



