‘महंगाई रोकने के लिए पीएम मोदी बना रहे आत्मनिर्भर’ पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का बड़ा बयान
’महंगाई रोकने के लिए पीएम मोदी बना रहे आत्मनिर्भर’ ! 'PM Modi making atmanirbhar bharat to stop inflation': VD Sharma
PM Modi making atmanirbhar bharat
भोपालः बढ़ती महंगाई और बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि महंगाई को रोकने के लिए ही पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत बना रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि पेट्रोल डीजल के दाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तय होते हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल का अल्टरनेट एथनॉल भी आ गया है। उपचुनाव में कार्यकर्ताओं की मानिटरिंग किए जाने को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि ये तो रोजमर्रा का काम है। सबको काम बांटे गए हैं और कौन कहां काम कर रहा है कौन कहां पर है यह जानकारी सभी रखते हैं।

Facebook



