एक महीने में दो बार राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती! कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा- सड़क पर आई बुआ-भतीजे की लड़ाई

एक महीने में दो बार राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती! ! Birth anniversary of Rajmata Vijayaraje Scindia twice in a month!

Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: October 22, 2021 11:13 pm IST

ग्वालियरः बीजेपी की आधार स्तंभ रहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती इन दिनों ग्वालियर चंबल अंचल में चर्चा का विषय बनी हुई है। पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 12 अक्टूबर को राजमाता की जयंती को भव्य रूप से मनाया, तो अब 24 अक्टूबर को सिंधिया की बुआ यानि कि यशोधरा राजे सिंधिया हिंदू तिथि के हिसाब से राजमाता की जयंती को मनाने जा रही हैं। वहीं एक महीने में दो बार जयंती मनाने को लेकर कांग्रेस तंज कस रही है। .आखिर क्या है पूरा मामला?

Read More: तेलीबांधा इलाके के तीन हुक्का बार में पुलिस की दबिश, सीएम के निर्देश का खुलेआम कर रहे थे उल्लंघन

12 अक्टूबर को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 102वीं जयंती भव्य रूप से मनाई थी। इसमें सिंधिया के समर्थक और शिवराज सरकार के 9 मंत्रियों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। लेकिन अब यशोधरा राजे सिंधिया 24 अक्टूबर को हिंदू तिथि के हिसाब से राजमाता की जयंती मनाने जा रही हैं। यानि सिंधिया परिवार राजमाता की जयंती को एक महीने में दो अलग-अलग तिथि में मना रहा है। साथ ही शाक्ति प्रदर्शन कर रहा है। जिसको लेकर राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस बुआ-भतीजे के इस कदम पर तंज कस रही है और कह रही है कि राजमाता की विरासत को संभालने के लिए बुआ और भतीजे की लड़ाई सड़क पर आ गई है।

 ⁠

Read More: सत्यनारायण पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, यूपी में प्रियंका गांधी के साथ संभालेंगे मोर्चा

24 अक्टूबर के कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को यशोधरा राजे सिंधिया ने आमंत्रण भेजा है। उन्होने स्वीकृति भी दे दी है। खास बात ये भी है कि… चंबल की बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर को प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जाता रहा है। इतना ही नहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी कार्यक्रम में मौजूद रहने वाली हैं। वहीं बीजेपी के सांसद विवेक शेजवलकर का कहना है कि यशोधरा राजे करवाचौथ के दिन राजमाता को पहले से याद करती आ रही हैं इसमें कुछ नया नहीं है।

Read More: phone pe यूजर्स को बड़ा झटका, अब मोबाइल रिचार्ज करने पर देना होगा ये शुल्क 

3 वैसे कुल मिलाकर देखा जाए तो राजमाता विजयाराजे सिंधिया का योगदान बीजेपी से लेकर जनसंघ की स्थापना में रहा है। जिसको लेकर समय-समय पर सिंधिया परिवार के लोग भुनाते रहे हैं। खुद पीएम मोदी भी मध्यप्रदेश में जब लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आए थे। उस समय हर चुनावी सभा में राजमाता का जिक्र करते थे। ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगातार बीजेपी में हाइट मिल रही है और कहीं न कहीं यशोधरा राजे सिंधिया साइड लाइन हो रही हैं। ऐसे में कहीं न कहीं। यशोधरा राजे सिंधिया, खुद की अहमियत को बताने की कोशिश में लग गयी हैं। अब देखना होगा कि सिंधिया परिवार में विरासत को अपनाने की खींचतान कहां तक जाती है।

Read More: सर्जरी के जरिए सेक्स चेंज करवाकर बनाया महिल डांसर, फिर कमाई की मोटी रकम लेकर फरार हुआ युवक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"