MP News : स्कूटी पर सियासत जारी.. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को बताया ‘कुंभकरण’, बीजेपी ने पलटवार करते हुए दिया करारा जवाब
MP News : स्कूटी पर सियासत जारी.. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को बताया 'कुंभकरण', बीजेपी ने पलटवार करते हुए दिया करारा जवाब
MP News | Image Soruce- IBC24 Archive
भोपाल। आज एक तरफ जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2023-24 के मेरिट बच्चों को स्कूटी प्रदान की गई वही दूसरी तरफ इस विषय सियासत में गरमा गर्मी भी नजर आई एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को कुंभकरण कह दिया तो वही विधायक रामेश्वर शर्मा ने उमंग सिंगार के स्कूटी वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को ना तो उन्नत हिंदुस्तान पसंद है। न तो उन्नत मध्य प्रदेश पसंद है। कांग्रेस तो केवल सोनिया का परिवार उन्नत हो यही हिंदुस्तान पसंद आता है। सोनिया का परिवार अब जब सड़कों पर कटोरा लेकर मारा-मारा फिर रहा है।
आगे बीजेपी विधायक ने कहा कि 10 जनपदों की चाशनी अब जब खत्म हो गई है। कांग्रेस दुखी बेहाल और लहू लुहान है। इसलिए कांग्रेस उड़ते हुए हिंदुस्तान को बढ़ते हुए हिंदुस्तान को और तरक्की करते हुए मध्य प्रदेश को देख नहीं पा रहा है। मैं उमंग सिंगार जी से प्रार्थना करूंगा कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष होने के साथ साथ प्रदेश के नागरिक भी है। मध्य प्रदेश की प्रगति में सहभागी बनो तो ज्यादा बेहतर होगा। प्रदेश की तरक्की होगी और उनके जीवन में उमंग रहेगा।

Facebook



