Publish Date - February 5, 2025 / 03:25 PM IST,
Updated On - February 5, 2025 / 03:37 PM IST
Satna News in Hindi | Source : IBC24
सतना। Satna News in Hindi : मध्यप्रदेश के जिला सतना के बिरसिंहपुर तहसील कार्यालय में EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय के रीडर राकेश त्रिपाठी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, उजैनी गांव निवासी निलेश लोधी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तहसील कार्यालय में संपत्ति के बंटवारे संबंधी दस्तावेज बनाने के लिए उनसे 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।
शिकायत की जांच के बाद EOW की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी रीडर को 4,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। EOW की इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया। मामले में आगे की जांच जारी है, और आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।