Raisen news: एक्शन मोड में आई बिजली विभाग ने काटे 300 बकायेदारों के कनेक्शन, वसूली अभियान शुरू कर दी ये चेतावनी

Electricity department in action mode एक्शन मोड में आई बिजली विभाग ने काटे 300 बकायेदारों के कनेक्शन, वसूली अभियान शुरू कर दी ये चेतावनी

Raisen news: एक्शन मोड में आई बिजली विभाग ने काटे 300 बकायेदारों के कनेक्शन, वसूली अभियान शुरू कर दी ये चेतावनी

Electricity department team cut connections of 300 defaulters

Modified Date: February 27, 2023 / 01:36 pm IST
Published Date: February 27, 2023 1:35 pm IST

Electricity department in action mode: रायसेन। ज़िले के सांची में बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ वसूली अभियान शुरू कर दिया है। दस हजार रुपये से अधिक के बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रांजल शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग ने बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ वसूली अभियान शुरू कर दिया है।

300 उपभोक्ताओं के बीजली कनेक्शन काटे

सोमवार को सलामतपुर दीवानगंज क्षेत्र में कई कनेक्शन काटे गए है।पहले चरण में बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है।अब तक 300 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है, जिसमें सिंचाई पंप की कनेक्शन भी शामिल है। वहीं चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों पर भी नोटिस भेजकर प्रकरण बनाए जा रहे हैं। विद्युत विभाग कार्यालय सांची के अंतर्गत सांची सलामतपुर दीवानगंज अंबाडी आदि क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।

 ⁠

समय पर बिल करने की अपील

Electricity department in action mode: खास बात है कि एक बार कनेक्शन काटने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के बाद ही केबिल जोड़ी जायेगी तभी सप्लाई चालू कर सकेंगे। वहीं बिजली विभाग के जेई प्रांजल शर्मा ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने बकाया विद्युत बकाया राशि के बिल समय पर जमा करें जिससे असुविधा ना हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में