Raja Raghuvanshi murder case : सोनम को गाजीपुर ले जाने वाले ड्राइवर से पूछताछ, फिर हुई कई अहम खुलासे

Raja Raghuvanshi murder case: : सोनम और ‘प्रेमी’ राज के परिचितों, टैक्सी चालक से पूछताछ

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 11:12 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 10:49 pm IST
Raja Raghuvanshi murder case : सोनम को गाजीपुर ले जाने वाले ड्राइवर से पूछताछ, फिर हुई कई अहम खुलासे
HIGHLIGHTS
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह
  • मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को हत्या

इंदौर: Raja Raghuvanshi murder case, बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए इंदौर आई मेघालय पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो मुख्य आरोपियों सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह के परिचितों से पूछताछ की। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मेघालय पुलिस के जांच दल ने उस टैक्सी चालक से भी पूछताछ की जो हत्याकांड के बाद इंदौर लौटी सोनम को उत्तर प्रदेश ले गया था।

चश्मदीदों ने बताया कि सोनम के भाई गोविंद बृहस्पतिवार को स्थानीय पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के उस दफ्तर के बाहर नजर आए जहां लोगों से पूछताछ की गई। इससे पहले इंदौर में बुधवार को मेघालय पुलिस की जांच के दौरान गोविंद कई स्थानों पर दिखाई दिए थे। गोविंद ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस दफ्तर में बुलाया गया था, लेकिन उनसे कोई पूछताछ नहीं की गई।

उन्होंने बताया कि इस दफ्तर में उनके पारिवारिक कारोबार के कुछ कर्मचारियों और कुशवाह से जुड़े लोगों से पूछताछ की गई। सोनम का परिवार फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट का कारोबार करता है। वह अपने पति राजा रघुवंशी के हत्याकांड में गिरफ्तारी से पहले तक मायके के कारोबारी प्रतिष्ठान का काम-काज संभाल रही थी।

राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह हालांकि 12वीं फेल है, लेकिन वह इस कारोबारी प्रतिष्ठान में बतौर लेखापाल काम करता था जहां सोनम से उसकी कथित नजदीकियां बढ़ीं।

जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मेघालय पुलिस का दल सोनम का फोन और उन जेवरात की तलाश कर रहा है जिन्हें वह राजा रघुवंशी की हत्या के बाद अपने साथ ले गई थी। अधिकारी ने बताया कि ये चीजें इंदौर के उस फ्लैट में नहीं मिली हैं, जहां सोनम मेघालय से अपने गृह नगर लौटने के बाद कई दिन ठहरी थी।

स्थानीय पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के दफ्तर में एक टैक्सी चालक से भी पूछताछ की गई जिस पर सोनम को हत्याकांड के बाद इंदौर से उत्तर प्रदेश ले जाने का संदेह है। अधिकारी के मुताबिक, इस टैक्सी चालक की पहचान प्रमोद साहा उर्फ पीयूष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सोनम ने इस टैक्सी से उत्तर प्रदेश पहुंचने के बाद गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया था।

Raja Raghuvanshi murder case, मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को हत्या

मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को साजिशन की गई हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और कुशवाह के तीन दोस्तों-विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया है। राजा रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे और उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था।

राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे। मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है।

read more: लालू प्रसाद ने राजद कार्यकर्ताओं से तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की

read more:  नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सुरक्षा उपायों, एयरलाइन के प्रदर्शन की समीक्षा की

राजा रघुवंशी हत्याकांड क्या है और यह कब हुआ?

राजा रघुवंशी की 23 मई 2025 को मेघालय के चेरापूंजी (सोहरा) क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। वह अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने गए थे। दो जून को उनका क्षत-विक्षत शव एक खाई में मिला। यह हत्या साजिशन की गई थी, जिसमें उनकी पत्नी और उसके कथित प्रेमी की संलिप्तता सामने आई है।

इस मामले में अब तक कौन-कौन गिरफ्तार हुए हैं?

अब तक इस हत्याकांड में सोनम, उसका कथित प्रेमी राज कुशवाह, और उसके तीन साथी—विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी—को गिरफ्तार किया गया है। सभी पर हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप है।

सोनम और राज कुशवाह का क्या संबंध था?

राज कुशवाह राजा के ससुराल पक्ष के सनमाइका व्यवसाय में बतौर लेखापाल (अकाउंटेंट) काम करता था। वह 12वीं फेल है, लेकिन सोनम से उसकी कथित नजदीकियां बढ़ गई थीं। जांच एजेंसियों को शक है कि दोनों ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची।