Rajgarh Borewell girl’s death Update
Rajgarh Borewell girl’s death Update : राजगढ़। राजगढ़ जिले में बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची को आखिरकार बाहर निकाल लिया गया था। वहीं बच्ची को बाहर निकालने के लिए लगभग 9 घंटे की बड़ी मशक्कत लगी, जिसके बाद देर रात बच्ची को बाहर निकाला गया। बच्ची को बाहर निकाल कर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पिछोर अस्पताल भेजा गया था।
Rajgarh Borewell girl’s death Update : जिसके बाद में उसे पचोर सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन उसकी हालत को बिगड़ता देख उसे भोपाल की तरफ रेफर किया गया और भोपाल में हमीदिया अस्पताल में बोरवेल में फांसी 5 वर्ष की माही को मृत घोषित किया गया है।
बात दें कि राजगढ़ की सीएमएचओ बादवा ने बताया कि बच्ची को बोरवेल से सकुशल बाहर निकाला गया था जिसके बाद उपचार के लिए उसे अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरा पता चला कि बच्ची के फेफड़ों में सूजन होने के कारण बच्ची को सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। बच्ची को पहले पिछारे, फिर राजगढ़ और जब हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उसे भोपाल की हमीदिया अस्पताल रैफर किया गया लेकिन रास्ते में ही बच्ची की सांसें थम गई।
राजगढ़ के एक गांव में बोरवेल खोदा गया था, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी लापवाही दिखाते हुए बोरवेल के गड्ढे को खुला छोड़ दिया। आज जब पांच वर्षीय बच्ची खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई और कुछ समय बाद पता चला कि वो बोरवेल में गिरी है। बच्ची के बोरवेल में गिरने की खबर सामने आते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। वहीं इस घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और बोड़ा थाना की टीम मौके पर पहुंची। वहीं बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम को भी बुलाया और 9 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकाल लिया गया लेकिन अस्पताल ले जाते हुए बच्ची ने अपना दम तोड़ दिया।