HATTA NEWS : विकास यात्रा के दौरान हटा विधायक का दिखा ‘नायक’ अवतार, ऑन द स्पॉट सचिव को किया सस्पेंड, सामने आई ये वजह

BJP Hatta MLA Tantuway suspends secretary during Vikas Yatra: लोगो के साथ सचिवों द्वारा बदसलूकी देख हटा विधायक पीएल तंतवाय को गुस्सा आ गया।

HATTA NEWS : विकास यात्रा के दौरान हटा विधायक का दिखा ‘नायक’ अवतार, ऑन द स्पॉट सचिव को किया सस्पेंड, सामने आई ये वजह

BJP Hatta MLA Tantuway suspends secretary during Vikas Yatra

Modified Date: February 25, 2023 / 11:23 pm IST
Published Date: February 25, 2023 11:23 pm IST

BJP Hatta MLA Tantuway suspends secretary during Vikas Yatra : हटा। मध्यप्रदेश में इस साल चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर भाजपा ने प्रचार प्रसार के द्वारा चुनावी बिगुल बजा दिया है। इस साल कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। एक ओर जहां कांग्रेस अपने पुरानें वादों के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी तो वहीं दूसरी ओर भाजपा चुनाव से पहले ही कई योजनाओं को लागू कर मतदाताओं को लुभाने काक काम कर रही है।

read more : राहुल गांधी पहुंचे सिरपुर, लेखराम पटेल से की मुलाकात… 

 

 ⁠

वहीं दूसरी ओर भाजपा विकास यात्रा निकालकर लोगों की समस्याओं का निवारण करती नजर आ रही है।  प्रदेश में भाजपा द्वारा 5 फरवरी से विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा को निकाला जा रहा है जो कि अब अंतिम दौर में है। आज पटेरा जनपद के ग्राम पंचायत महूना में विकास यात्रा आयोजन के दौरान ग्रामीण जब हटा से भाजपा विधायक पीएल तंतवाय को अपनी समस्याएं सुना रहे थे तो ग्राम पंचायत सचिव जगमोहन पटेल भड़क गए और हितग्राहियों से अभद्रता करने शुरू कर दी।

read more :70 साल बाद पांच महायोगों के मिलन से बना दुर्लभ संयोग, इन चार राशि के जातकों की चमकने वाली है किस्मत 

 

BJP Hatta MLA Tantuway suspends secretary during Vikas Yatra : लोगो के साथ सचिवों द्वारा बदसलूकी देख हटा विधायक पीएल तंतवाय को गुस्सा आ गया और उन्होंने मौके से अधिकारियों को सचिव पर सख्त कार्यवाही और सस्पेंड के निर्देश दिए, जिसके बाद जिला पंचायत दमोह सीईओ अजय श्रीवास्तव द्वारा सचिव को सस्पेंड कर दिया गया।

read more : खजुराहो नृत्य समारोह का छठवां दिन, नृत्यों की भाव भंगिमाओं से सजा आनंद का कोलाज़..देखें तस्वीरें 

 

BJP Hatta MLA Tantuway suspends secretary during Vikas Yatra : आदेश में सचिव जगमोहन पटेल पर हितग्राही की कपिल धारा कुँए की माप पुस्तिका फाड़कर फेकने,कदाचरण एवं लापरवाही का हवाला दिया गया है। विधायक द्वारा गुस्से में सचिव पर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश देते वीडियो भी सामने आया है।

 

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years