MP Assembly Election 2023 : बुंदेलखंड को साधने आ रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, देर रात सागर पहुंचेंगे ये बड़े नेता
Sagar tour of National President Mallikarjun Kharge: खड़गे के सागर आगमन और सभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
Mallikarjun Kharge visit Chhattisgarh
Sagar tour of National President Mallikarjun Kharge : सागर। मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर सहगर्मी तेज है। पीएम मोदी के बाद अब कांग्रेस बुंदेलखंड को साधने में लगी हुई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे कल सागर मे पहली आम सभा को संबोधित करेंगे। खड़गे के सागर आगमन और सभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सोमवार देर शाम से मप्र कांग्रेस के बड़े नेताओं का सागर पहुंचना शुरू हो गया है।
read more : CSK के इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई मुंबई इंडियंस में वापसी, अब होगी चौके-छक्कों की बरसात
Sagar tour of National President Mallikarjun Kharge : राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह,अरुण यादव,नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह,सुरेश पचौरी जैसे नेता सागर पहुंच चुके है और कांतिलाल भूरिया,विवेक तन्खा,अजय सिंह राहुल सहित मप्र कांग्रेस के बड़े नेता रात तक सागर पहुंचेंगे। सागर आने के बाद दिग्विजय सिंह ने किया सभा स्थल का निरीक्षण भी किया,गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मप्र में पहली आम सभा है और इसे परिवर्तन सभा नाम दिया गया है। पिछले सप्ताह सागर में संत रविदास मंदिर का शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये थे लिहाजा माना जा रहा है कि कांग्रेस भी सागर से चुनावी शंखनाद करने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति बाहुल्य बुंदेलखंड की 26 विंधानसभा सीटों को साधने के लिए दोनो ही प्रमुख दल पुरजोर कोसिस में जुट गए है। यही वजह है कि जहां भाजपा ने एससी वर्ग को साधने के लिए सौ करोड़ की लागत से सागर में बनने जा रहे संत रविदास के मंदिर का शिलान्यास पीएम मोदी के हाथों करवाया। तो वही दूसरी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद एससी वर्ग से आते है और खड़गे एससी वर्ग में कांग्रेस का संदेश पहुंचाने का प्रभावी काम कर सकते है।

Facebook



