Vidhan Sabha Chunav 2023: टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी विधायक ने पद से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में होंगे शामिल..!
Vidhan Sabha Chunav 2023: टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी विधायक ने पद से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
Narayan Tripathi's party got election symbol
सतना। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टू गिनती शुरू हो गई हैं। बता दें कि प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को चुनाव होने हैं। वहीं, राजनीतिक पार्टियां भी जोरो-शोरों से तैयारियों में जुटी है। इसी बीच बीजेपी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। विधायक नारायण त्रिपाठी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, अब ये माना जा रहा है कि विधायक नारायण त्रिपाठी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि विधायक नारायण त्रिपाठी मैहर से विधायक हैं, जिन्होंने आज विधायक पद के साथ-साथ भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। जब उनसे इस्तीफें की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि अभी पार्टी का सम्मान करते हुए इस्तीफा दिया है।16 को फाइनल डिसीजन होगा।

Facebook



