Satna Crime News: दिन में धमकी, रात को… बदमाशों ने घर में अकेली मां-बेटी के साथ जो किया जानकार काँप जाएंगे रूह

दिन में धमकी, रात को... बदमाशों ने घर में अकेली मां-बेटी के साथ जो किया जानकार काँप जाएंगे रूह...Satna Crime News: Threats in the day

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 04:53 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 04:53 PM IST

Satna Crime News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • सतना में बदमाशों का तांडव,
  • दिन में दी धमकी, रात को घर में घुसकर की फायरिंग,
  • मां-बेटी ने दरवाजा बंद कर बचाई जान,

सतना: Satna Crime News: सतना में कोलगवां थाना क्षेत्र के टिकुरिया टोला में देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक परिवार पर पहले दिन में कट्टा लहराकर धमकी दी गई और फिर आधी रात को उन्हीं बदमाशों ने घर आकर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि मां-बेटी ने समय रहते दरवाज़ा बंद कर लिया जिससे उनकी जान बच गई। यह पूरी वारदात इलाके में दहशत का माहौल बना गई है।

Read More : Indore Love Jihad Case: हिन्दू लड़कियों के साथ संदिग्ध स्थिति में पकड़े गए दो मुस्लिम युवक, कांग्रेस पार्षद पर युवतियों से निकाह के लिए 3 लाख देने का आरोप, FIR दर्ज

Satna Crime News: जानकारी के मुताबिक लखन चौक निवासी मुमताज़ बानो शनिवार सुबह अपनी बेटी शहनाज़ और अन्य परिजनों के साथ घर पर थीं। इसी दौरान क्षेत्र का आदतन बदमाश भइया ख़ान अपने पाँच-छह साथियों के साथ वहाँ पहुँचा और अवैध कट्टा लहराते हुए गाली-गलौज करता रहा तथा जान से मारने की धमकी देकर चला गया। महिला ने इस घटना की जानकारी तत्काल कोलगवां थाने को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीती देर रात बदमाशों ने दोबारा मुमताज़ बानो के घर पहुँचकर फायरिंग कर दी। गोली घर के लोहे के दरवाज़े पर लगी। गोली चलने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग सहम गए और इलाके में अफ़रा-तफ़री मच गई। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

Read More : IMD Red Alert for Heatwave: पानी नहीं आसमान से बरसेगी आग!.. मौसम विभाग का गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी.. 45 डिग्री से पार जाएगा तापमान

Satna Crime News: आरोपियों की पहचान उमर ख़ान और मंटू लोधी के रूप में हुई है। पीड़िता मुमताज़ बानो ने बताया कि यदि उन्होंने समय रहते दरवाज़ा बंद नहीं किया होता तो आरोपी घर में घुसकर और भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ़्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और घटना की असली वजह जानने के लिए भी जाँच की जा रही है।

सतना के "टिकुरिया टोला फायरिंग केस" में मुख्य आरोपी कौन हैं?

मुख्य आरोपियों में भइया ख़ान, उमर ख़ान और मंटू लोधी का नाम सामने आया है। ये सभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

"फायरिंग केस" की घटना कब और कहाँ हुई?

यह घटना शनिवार रात, सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के टिकुरिया टोला में हुई थी।

क्या पुलिस ने "फायरिंग केस" में मामला दर्ज किया है?

हाँ, पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) का मामला दर्ज किया है।

"टिकुरिया टोला फायरिंग केस" की वजह क्या बताई जा रही है?

फिलहाल घटना की असली वजह की जांच जारी है, हालांकि प्रारंभिक जानकारी में यह मामला पुरानी रंजिश या आपसी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

"फायरिंग केस" की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत क्या कदम उठाया?

पीड़िता के अनुसार, दिन में धमकी मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे बदमाशों को रात में फायरिंग करने का मौका मिल गया।