SP suspends 3 policemen after murder undertrial escapes
सतना। जिला अस्पताल से हत्या के विचाराधीन बंदी के फरार होने के बाद पुलिस अधीक्षक सतना ने 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। बीते दिन जेल में अचानक तबीयत खराब होने के कारण हत्या के विचाराधीन बंदी साहब लाल भूमिया उर्फ सिब्बी को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था, जिसमें सुरक्षा में तैनात उपनिरीक्षक आरएन रावत, आरक्षक देवेंद्र सिंह और जितेंद्र सिंह की देखरेख में बंदी का इलाज चल रहा था।
इस दौरान बंदी तीनों पुलिसकर्मियों को चकमा देकर सतना जिला अस्पताल से फरार हो गया। लिहाजा पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप पर तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, वहीं फरार कैदी की तलाश की जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें