Khandwa Road Accident: दर्दनाक हादसा, डंपर की टक्कर के बाद स्कूटी में लगी आग, दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Khandwa Road Accident: दर्दनाक हादसा, डंपर की टक्कर के बाद स्कूटी में लगी आग, दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Khandwa Road Accident: दर्दनाक हादसा, डंपर की टक्कर के बाद स्कूटी में लगी आग, दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Khandwa Road Accident | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 5, 2025 / 05:31 pm IST
Published Date: October 5, 2025 5:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार राखड़ भरे डंपर ने दो स्कूटी सवारों को रौंदा
  • दोनों की मौके पर जलकर मौत
  • हादसे के बाद डंपर पलटा

खंडवा: Khandwa Road Accident मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर थाने अंतर्गत मोरटक्का पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने संत सिंगाजी थर्मल पावर से राखड़ भरकर आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने दो स्कूटी सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।

Khandwa Road Accident टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन सवार डंपर के नीचे दबकर जिंदा जल गए। मृतकों की पहचान बड़वाह निवासी विनीत शर्मा (35 वर्ष, आदर्श नगर) और मोहसिन अली (40 वर्ष) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद डंपर पलट गया और ईस्कूटी में आग लग गई, जिससे स्कूटी समेत दोनों युवकों को बाहर निकालना संभव नहीं हो सका देखते देखते दोनों लोग आज में जिंदा जल गए।

सूचना मिलते ही पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा, ओंकारेश्वर तहसीलदार उदय मंडलोई और चौकी प्रभारी आशीष लाड पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और मशक्कत कर शवों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों पूरी तरह जल चुके थे। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस जवानों ने कड़ी मेहनत से खुलवाया।

 ⁠

स्थानीय लोगों ने इस दर्दनाक हादसे के पीछे प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक दबाव को जिम्मेदार ठहराया है। उल्लेखनीय है, कि पिछले दो वर्षों से देशगांव से इंदौर मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगी हुई थी, लेकिन हाल ही में राजनीति दबाव में आकर खंडवा कलेक्टर ने इस मार्ग पर फिर से भारी वाहनों की अनुमति दे दी। नतीजतन, इस सड़क पर रोज़ाना ट्रकों और डंपरों की भरमार है, और दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।