MP Road Accident: SDM की गाड़ी की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 2 लोगों की मौके पर ही थमी सांसें, 5 लोग घायल
SDM की गाड़ी की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 2 लोगों की मौके पर ही थमी सांसें, SDM's vehicle collided with a car in Khargone, 2 died in the accident
खरगोनः मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां SDM की गाड़ी ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय एसडीएम गाड़ी में मौजूद नहीं थे। फिलहाल कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी गई है।
मिली जान मिली जानकारी के अनुसार घटना शहर के डायवर्सन रोड का है। इको वाहन डायवर्सन रोड से जवाहर मार्ग की ओर मुड़ रहा था। इसी दौरान एसडीएम की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हुए है। हादसे में स्कॉर्पियो चालक भी घायल हुआ है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी गई है।

Facebook



