SDO Suspended In Seoni: जल विभाग के SDO को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित, किसानों के साथ की थी अभद्रता
SDO Suspended In Seoni: सिवनी जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था जिसमें सिंचाई विभाग के एसडीओ श्रीराम बघेल किसानों से अभद्रता
SDO Suspended In Seoni/ Image Credit : IBC24
- मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया।
- सिंचाई विभाग के एसडीओ श्रीराम बघेल किसानों से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं।
- ह एक किसान को जबरन कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश करते भी दिख रहे हैं।
सिवनी: SDO Suspended In Seoni: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था जिसमें सिंचाई विभाग के एसडीओ श्रीराम बघेल किसानों से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, वह एक किसान को जबरन कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश करते भी दिख रहे हैं। मामला केवलारी के मलारी ग्राम का है, जहाँ किसानों ने नहर का गेट खुद खोलने की शिकायत की थी। साथ ही किसान से जुड़ी खबर को IBC24 में प्रमुखता से दिखाने के बाद जल विभाग भोपाल के द्वारा अधिकारी को तत्काल निलंबित की कार्रवाई की गई।

Facebook



