Section 144 was imposed in Khargone city due to Dussehra

दशहरे को लेकर शहर में लगाया गया धारा 144, हाईटेक कैमरों से पुलिस कर रही निगरानी

दशहरे को लेकर शहर में लगाया गया धारा 144 लागू : Section 144 was imposed in Khargone city due to Dussehra, read

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : October 4, 2022/10:00 pm IST

खरगोनः  Section 144 was imposed in Khargone मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में दशहरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए धारा 144 लगा दी गई है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। इस वर्ष नवग्रह मेला मैदान पर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। दशहरा पर्व को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। पुलिस ने हाईटेक कैमरों से लैस सर्विलेंस वाहन सहित ड्रोन के माध्यम से शहरी क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्र में नजर रख रही है। मैदान के आसपास वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था की गई है।

Read more : IND vs SA T20 Live Score: टीम इंडिया को लगा पांचवा झटका, सूर्य कुमार आउट 

मजिस्ट्रेट ड्यूटी के ऑर्डर जारी

Section 144 was imposed in Khargone कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट ड्यूटी के ऑर्डर जारी किए हैं। आदेशानुसार तालाब चौक पर अपर कलेक्टर केके मालवीय और तहसीलदार महेंद्रसिंह दांगी, रघुवंशी मोहल्ला से नवग्रह मेला जुलूस के साथ ओमनारायण सिंह, सम्पूर्ण शहर एवं रामरथ के साथ एसडीएम मिलिंद ढोके, रावण दहन स्थल नवग्रह मेला ग्राउंड में तहसीलदार योगेंद्र सिंह मौर्य और मोहन टॉकीज क्षेत्र व पोस्ट ऑफिस चौराहे पर तहसीलदार टी विश्के मौजूद रहेंगे।

Read more :  Bhojpuri Acterss Akanksha Dubey: भोजपुरी की इस हॉट एक्ट्रेस ने शेयर किया ब्राइडल लुक, फैंस ने पूछा- ‘शादी कर रही हो क्या?’ 

 
Flowers