Sehore News: देर रात हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
Sehore News: देर रात हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
Status on the voice of gangster Lawrence Bishnoi
सीहोर: Sehore News सीहोर के जावर तहसील के सिद्दीक़गंज में हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ हुई है। बताया जा रहा है कि देर रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। मंदिर में हुई घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार ग्राम सिद्दीक़गंज में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर स्थित है। किसी असामाजिक तत्वों ने मंदिर में विराजमान हनुमान जी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ कर दी।
इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों ने एकजुट होकर सिद्दीक़गंज थाने का घेराव कर अपना आक्रोश प्रकट किया।

Facebook



