Sehore news: ‘रोड नहीं तो वोट नहीं, विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार..’ सीएम शिवराज के गृह जिले में ग्रामीणों में आक्रोश

'रोड नहीं तो वोट नहीं, विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार..' सीएम शिवराज के गृह जिले में ग्रामीणों में आक्रोश Villagers raised slogans to boycott assembly elections

Sehore news: ‘रोड नहीं तो वोट नहीं, विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार..’ सीएम शिवराज के गृह जिले में ग्रामीणों में आक्रोश

Angry villagers raised slogans to boycott assembly elections due to non-construction of road

Modified Date: April 8, 2023 / 01:45 pm IST
Published Date: April 8, 2023 1:45 pm IST

Villagers raised slogans to boycott assembly elections: सीहोर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर का एवं इछावर क्षेत्र के वर्तमान बीजेपी विधायक एवं पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के विधानसभा क्षेत्र इछावर के अंतर्गत ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ग्राम रामनगर से मोलगा के बीच कि सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Read more: विधायक जी का जवाब नहीं… 70 की उम्र में अखाड़े में लाठी घुमाते दिखे देवीलाल धाकड़, वीडियो वायरल 

सड़क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

रामनगर के ग्रामीणों ने कहा कि कई बार इस सड़क पर बड़े बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं देते। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस सड़क की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के पास गए, लेकिन पिछले कई सालों से सड़क नहीं बनी सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे। यहां तक कि मोलगा के पास बनी पुलिया में लगे तार बाहर आ रहे, लेकिन कोई ध्यान देने को तैयार नहीं। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ा है। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

 ⁠

Read more: ‘2 करोड़ की जमीन को 62 लाख में बेचा..’ नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप 

कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस विधायक शैलेंद्र पटेल का कहना

इछावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि रामनगर से मोलगा के बीच जो सड़क है, उसमें 3 फीट तक गड्ढे हो रहे हैं। लोगों को चलना मुश्किल हो रहा है। पहले भी कांग्रेस पार्टी ने कई प्रदर्शन किया, कई आंदोलन किए, लेकिन आश्वासन देने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ। इसके साथ ही उन्होंने कहा की सड़क निर्माण होता रहेगा, लेकिन वर्तमान समय में उस सड़क को रिपेयर करवाया जाए, जिससे लोगों को आवागमन में आसानी हो। IBC24 से कवि छोकर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में